दिल्ली का सियासी दंगल भाजपा की 27 साल बाद जीत ….देहरादून बीजेपी कार्यालय में जश्न, सीएम धामी रहे मौजूद,

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने दिल्ली की राजनीति में जबरदस्त वापसी की। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मनाया गया, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़ों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया है। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जवाब जनता ने अपने वोट के जरिए दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्लीनिक घोटाला, स्मार्ट क्लास घोटाला और शराब घोटाले जैसे भ्रष्टाचार किए हैं, जिससे जनता नाराज थी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत की बधाई दी और कहा कि अब दिल्ली में भी “डबल इंजन की सरकार” मजबूत तरीके से काम करेगी। 🚩