सावधान देहरादून में डेंगू का डंक,बढ़ सकती है मुश्किल

0

अलर्ट देहरादून में डेंगू की दस्तक

27_09_2023-fever_1_23540955_84157873

सतर्क रहे ,देहरादून में डेंगू का डंक,

सतर्क रहिए देहरादून में डेंगू ने फिर दस्तक दे दी है मलेरिया और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है देहरादून के दून अस्पताल में महज 12 दिनों में 170 से ज्यादा मरीजों ने डेंगू के लक्षण दिखने के बाद एलाइजा की जांच करवाई उधर अस्पताल में रोज चार से पांच मरीजों के मलेरिया की पुष्टि हो रही है

देहरादून दून अस्पताल के मैडिसन विभाग की ओपीडी में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे है जानकारी के मुताबिक दून अस्पताल में 1 से 12 अप्रैल के बीच 180 मरीजों का एलाइजा परीक्षण कराया गया है इन सभी मरीजों में डेंगू के समान लक्षण मिलने पर क्लीनिकल जांच की गई थी इसमें पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई हालांकि इन मरीजों की एलाइजा जांच नेगेटिव आई दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ विजय भंडारी के मुताबिक डेंगू और मलेरिया के लक्षण लगभग एक समान होते हैं इसकी चपेट में आने वाले मरीजों को शुरुआत में ठंड के साथ तेज बुखार, शरीर में दर्द, पेट में पानी भरना, लीवर में सूजन और लाल निशान पढ़ने के साथ की कई तरह की समस्याएं आती हैं इसका एक खास लक्षण यह भी है कि डेंगू पीड़ित मरीजों को 8 से 10 घंटे के अंतराल में एक डेढ़ घंटे तक ही बुखार आता है

क्या है एलाइजा टेस्ट
एलाइजा टेस्ट एक विशेष प्रकार की रक्त जांच होती है इसका उपयोग डेंगू वायरस के लिए एंटीबॉडी या एंटीजन का पता लगाने के लिए किया जाता है यह परीक्षण दो तरीके से किया जाता है इसमें एनएस-1 एलिसा और आईजीएम एलाइजा शामिल है डेंगू की प्रामाणिक पुष्टि के लिए इस जांच का उपयोग किया जाता है

कैसे करे बचाव

घर में पानी एकत्रित करने से बचे

अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें

मच्छरदानी का प्रयोग करें

हल्के और शुद्ध खाने का सेवन करें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *