रायपुर के जंगलों में लगी भीषण आग पर अग्निशमन ने बमुश्किल पाया काबू
देहरादून के रायपुर जंगल में लगी भीषण आग,बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड पाइप को लिया चपेट में,बना धुएं का बड़ा गुब्बार …कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन ने पाया काबू।।।

देहरादून के रायपुर जंगल में लगी भीषण आग,बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड पाइप को लिया चपेट में,बना धुएं का बड़ा गुब्बार …कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन ने पाया काबू।।।
राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में लगी आग से हड़कंप मच गया आज इतनी भयावह थी कि जंगल में मौजूद बिजली विभाग के अंडरग्राउंड पाइपों को भी अपनी जद में ले लिया और एक बड़े धुएं का गुब्बार हवा में दिखने लगा आनन फानन में अग्निशमन के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया और बड़ी आग होने के कारण दो फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना हुए बताया जा रहा है कि अग्निशमन के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर इस भीषण आग पर काबू पाया जल्द ही फायर सीजन की शुरुआत होने वाली है ऐसे में जंगल में आग लगने की घटनाएं आने लगी है उधर आग संबंधित किसी भी सूचना पर अग्निशमन के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।