मौसमी कहर उत्तराखंड में जारी किया गया आरेंज अलर्ट
बारिश आकाशीय बिजली की संभावनाएं,

पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का बरपेगा कहर,जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसमी कहर बरपेगा
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में ओलावृष्टि व आंधी चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। शुक्रवार को दून में सुबह से धूप खिली रही। जिससे पारे में इजाफा हुआ और गर्मी ने हलकान किया। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल भी मंडराने लगे। जिससे उमस बनी रही।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि मैदानी इलाकों में धूप और बादल बने रहेंगे। उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। मैदानी इलाकों में तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावनाएं जारी की गई है
मौसम के बदलते रुख को देखते हुए
लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।लोगो से सावधानीपूर्वक आवाजाही की अपील की गई है।उधर आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है