मसूरी मे हादसा, अनियंत्रित हुआ ट्रक खाई मे गिरा,03 घायल
मसूरी में खाई में गिरा ट्रक,03 घायल

देहरादून के मसूरी में हादसा होने से हड़कंप मच गया मसूरी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा हादसे में ट्रक में सवार 03 लोग घायल हो गए आनन फानन में 108 के जरिए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया
आज सुबह 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक गज्जी बैड से 200 मी आगे देहरादून की तरफ रोड से नीचे पलट गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से पर्याप्त पुलिस बल / चौक बालूगंज से पुलिस बल को आपदा उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटास्थल पर जाकर देखा तो एक ट्रक UK17 CA 4014 जो रोड से 200 मीटर नीचे खाई में गिर रखा है जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिनका 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भेजा गया है। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि उक्त ट्रक सीमेंट लेकर देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा था । गज्जी बैड़ के आसपास बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे जिनको सिविल अस्पताल मसूरी से बाद प्राथमिक उपचार के देहरादून भेजा गया