मसूरी के बदले मौसम का सैलानियों ने लिया आनंद,पर्यटको में जबरदस्त उत्साह

मसूरी में बदला मौसम का मिजाज,सीजन की दूसरी बर्फ़बारी की सैलानियों में खुशी,पड़ी कड़ाके की ठंड

उत्तराखंड के इलाकों में बदले मौसम के मिजाज के बाद सैलानियों में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है ….सुबह से मसूरी में मौसम का मिजाज बदला जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ़ उठाया इस दौरान सीजन की दूसरी बर्फबारी से पारे में गिरावट के बाद दूर दराज से आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना ना रहा सर्दी और बढ़ती ठिठुरन के बीच सैलानियों ने अलाव का सहारा लिया और पर्यटको की चहलकदमी मसूरी के माल रोड पर नज़र आई, सैलानियों का कहना है कि मसूरी का मौसम सुहाना हो गया है और सैलानी मसूरी की आबोहवा को एन्जॉय कर रहे है।

About The Author