कोल्ड अटैक मसूरी देहरादून में बारिश से बढ़ी ठंड और ठिठुरन,मौसम विभाग ने जताए 2500 मीटर से ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है ऐसे में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने से तापमान में खासा गिरावट दर्ज की गई है….. मसूरी सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ गई देहरादून के मैदानी इलाके भी बारिश से प्रभावित हो गए। बारिश से तापमान में खासा गिरावट दर्ज की गई मसूरी का पारा 06 तो देहरादून का 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया।
मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने जताई हैं।
ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है मौसम निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा साथ ही ऊंचाई वाला इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है कल से मौसम सामान्य रहेगा।