चमोली : बड़ा हादसा,विवाह समारोह से घर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त,पांच लोगों की दर्दनाक मौत
चमोली में बड़ा हादसा

चमोली जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार सभी पाँच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
सूचना मिलते ही चमोली थाने से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव हरमनी (दशोली विकासखंड) लौट रहे थे।
क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में गंभीर कठिनाइयाँ आ रही हैं। खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बने हुए हैं।जानकारी के अनुसार कोतवाली चमोली को सूचना मिली कि बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वाहन में पांच लोग सवार थे जो पगना गांव से शादी से वापस आ रहे थे जो सभी लोग गोलीम गांव के बताए जा रहे हैं जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है वाहन सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा है। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं। मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीमें मौजूद है शवों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
नाम पता मृतक==
1. सुरेंद्र लाल पुत्र माधव लाल ग्राम गोलीम थाना चमोली.50 वर्ष
2 .सुरेंद्र लाल पुत्र लालूं लाल निवासी ग्राम गोलीम थाना चमोली 46 वर्ष
तीन अन्य के नाम पता ज्ञात नहीं हो पाए हैं जिनकी शिनाख्त का प्रयास जारी है।