प्रेम,ब्लैकमेलिंग,कत्ल अवैध संबंधों के चलते मारा गया बुजुर्ग श्यामलाल,घटना में शामिल पति पत्नी गिरफ्तार

0
Screenshot 2025-03-01 131139

पुलिस से बचने के लिए शव के 04 टुकड़े कर नहर किनारे फेका,देहरादून में हुई दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पति पत्नी गिरफ्तार,बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर करना चाहते थे ब्लैकमेल,

पहले गला दबाकर दी मौत,फिर पुलिस से बचने के लिए शव के किए 04 टुकड़े

राजधानी देहरादून में हुई दिल दहला देने वाली वारदात का दून पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया…. बुजुर्ग की हुई निर्मम हत्या में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया दंपति बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर पैसे ऐठना चाहते थे जब बुजुर्ग को इस बात पर शक हुआ तो दोनों ने मिलकर उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए

पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा हुए बुजुर्ग की निर्मम हत्या में 25-25 हजार के ईनामी दम्पत्ति आरोपियों को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ओर एसओजी की टीम ने अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया।महिला का मृतक बुजुर्ग के साथ पिछले 12 सालों से अवैध संबध थे और बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा एंठने की योजना बनाई थी,जिसके लिए योजना को अजांम देने के लिये आरोपियों ने अलग से कमरा किराये पर लिया था।साजिश की भनक लगने पर बुजुर्ग व्यक्ति ने विरोध करने पर दंपति ने बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी और हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिये शव के कई टुकडे कर प्लास्टिक के अलग-अलग थैलों में बांधकर नहर में फेंक दिया था।साथ ही घटना के बाद से ही दंपत्ति लगातार फरार चल रहे थे,जिनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 25-25 हजार रूपए के ईनाम घोषित किया था।
घटना की साजिश में शामिल 02 अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

क्या था पूरा मामला

बता दे कि 07 फरवरी को निधि राठौर निवासी चंद्रमणी ने शिकायत दर्ज कराई की उनके पिताजी श्याम लाल गुरुजी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से बिना बताए घर से कहीं निकल गये थे, जिन्हे उनके द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ और संभावित स्थानों पर तलाश किया गया,लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी की घटना देखते हुए कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।गुमशुदा की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा श्यामलाल की तलाश के लिए उनके घर और आस पास के मार्गाे की सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया तो गुमशुदा श्यामलाल का घर से निकलकर अपनी मोटरसाइकिल से किशन नगर चौक होते हुए एक महिला गीता के घर के पास तक जाने की जानकारी मिली, लेकिन गुमशुदा श्यामलाल गुरु जी के वापस आने की कोई भी फुटेज पुलिस को प्राप्त नही हुए।जिस पर पुलिस टीम ने सन्दिग्ध महिला गीता और उसके पति के सम्बंध में जानकारी की गई तो दोनों का अपने घर से फरार होना और दोनो के मोबाइल नंबरो का बंद होना पाया गया।

सर्विलांस के माध्यम से जानकारी में कुछ अन्य सन्दिग्ध नम्बर सामने आए।जिनसे दोनो संदिग्ध व्यक्तियो ने श्याम लाल की गुमशुदगी के बाद दंपत्ति से संपर्क किया गया था। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिला गीता के मायके देवबंद सहारनपुर दबिश देते हुए उसके भाई अजय कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया,जिससे पूछताछ में उसने गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी ने श्याम लाल की हत्या करने और उसके द्वारा अपने बहनोई धनराज चावला निवासी देवबंद के साथ शव को ठिकाने लगाने की बात बताई गई।जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी धनराज चावला को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।जिनसे पूछताछ मे उनके द्वारा 02 फरवरी को गीता द्वारा अपने पति हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर श्यामलाल की हत्या करना और आरोपियों ने उसके शव को देवबंद स्थित नहर में फेकने की जानकारी दी गयी।

पुलिस ने 20 फरवरी को मृतक श्यामलाल के शव को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी गीता और हिमांशु लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने लगातार राजस्थान,जयपुर,कोटा,दिल्ली आदि स्थानों पर दबिशें दी गयी,लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार अपनी मौजूदगी को छिपा रहे थे।आरोपियों के लगातार फरार चलने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने दोनो दम्पति पर 25-25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनो फरार दंपत्ति हिमांशु चौधरी और पत्नी गीता हिमांशु चौधरी को अमृतसर पंजाब से अरेस्ट किया गया

दंपत्ति ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में गीता ने पुलिस के सामने अपने जुर्म का इकबाल किया बताया कि मृतक श्याम लाल से पिछले 12 सालों से उसके अवैध सम्बन्ध थे इसी बीच दोनों अक्सर मिलते जुलते थे बाते होती थी,अवैध संबंधों के चलते वह पिछले 03 सालों से अपनी बेटी के साथ अपने पहले पति से अलग रह रही थी।मई 2024 में हिमांशु चौधरी से गीता ने मन्दिर में शादी की।हिमांशु चौधरी देहरादून से एमबीबीएस की पढाई कर रहा था और बार-बार ड्राप आउट होने के कारण उसकी पढाई पर काफी खर्चा हो गया था।पैसों की तंगी को पूरा करने के लिये दोनो दम्पत्ति ने मृतक श्यामलाल की गीता के साथ अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई

योजना के मुताबिक दंपत्ति द्वारा किशननगर एक्स्टेंशन में अपने किराये के कमरे से थोडी दूरी पर एक अन्य कमरा भी किराये पर लिया और 02 फरवरी को गीता ने मृतक श्याम लाल को फोन कर किराये पर लिये गये दूसर कमरे पर बुलाया गया, जहां हिमांशु चौधरी पहले से ही मौजूद था गीता हिमांशु वीडियो बनाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना चाहते थे,हिमांशु छिपकर दोनो की अश्लील वीडियो बनाने की फिराक में था। लेकिन कमरे में पहुंचने के पर मृतक श्यमालाल को दंपत्ति की योजना की भनक लगने पर वो जोर-जोर से चिल्लाने करने लगा। इस दौरान दंपत्ति ने उसे बांधकर उस पर काबू करने का प्रयास किया गया,लेकिन मृतक श्यामलाल के लगातार जोर-जोर से चिल्लाने पर दोनो ने उसका मुंह बन्द कर दिया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए

हत्या के बाद दोनों ने मृतक के शव को कमरे में ही छोड दिया और घटना के अगले दिन गीता ने घटना की जानकारी देते हुए अपने भाई अजय और 04 फरवरी को अपने बहनोई धनराज चावला को देते हुए उन्हें देवबंद सहारनपुर से देहरादून बुलाया। चूकिं हिमांशु एमबीबीएस की पढाई कर रहा था तो उसे जानकारी थी कि शव को एक दो दिन रखने के बाद शरीर में खून जम जाता है और उसे काटने पर शरीर से खून नहीं निकलता है, जिस पर हिमांशु चौधरी द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल के शव के अलग-अलग चार टुकडे कर उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में डाल दिया और धनराज चावला द्वारा लाये गये वाहन में घरेलू सामान के साथ रखकर देहरादून से देवबंद ले गये और शव को देवबंद में साखन की नहर में फेंक दिया।

पुलिस को गुमराह की साजिश,खुलासा

पुलिस ने मामले में कई सीसीटीवी खंगाले एसएसपी अजय सिंह ने घटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिये आरोपियों ने मृतक की मोटर साइकिल को आईएसबीटी के पास सडक किनारे एक खाली प्लाट में खडा कर दिया और वाहन की नम्बर प्लेट को उखाडकर कबाड में फेंक दिया। घटना के बाद हिमाशु चौधरी देवबंद से रूडकी आ गया। जहां से वह गीता के साथ पुलिस से बचने के लिये पहले मुम्बई फिर जयपुर, प्रयागराज, कुरूक्षेत्र और अमृतसर में अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह रहा था।एसएसपी ने बताया घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *