उत्तराखंड से दिल्ली पैदल पहुंचेंगे कर्मचारी,पुरानी पेंशन बहाली की है मांग
उत्तराखंड में कर्मचारियों को हल्लाबोल

पेंशन बहाली को लेकर भारी संख्या में पूर्व कर्मचारी शहीद स्मारक पहुंचे जहां से दिल्ली के लिए पैदल पदयात्रा की शुरुआत की गई…. इस दौरान हाथों में पुरानी पेंशन बहाली के बैनर लिए भारी संख्या में कर्मचारी इकट्ठे हुए, 260 किलोमीटर की इस पदयात्रा में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पैदल पैदल दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है,
23 मार्च को दिल्ली में होने वाली महारैली में करेंगे प्रतिभाग..
23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत के नेतृत्व में कर्मचारी भारी संख्या में एकजुट होंगे जिसके लिए देहरादून से भारी संख्या में कर्मचारियों का काफिला 23 मार्च तक दिल्ली पहुंचेगा 7 दिन की यह पैदल यात्रा दिल्ली में जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन के साथ पूरी की जाएगी प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है कर्मचारी अब आर पार की लड़ाई के लिए एकजुट हो रहे हैं उन्होंने कहा उत्तराखंड की भूमि से कर्मचारी चले है जो मेरठ की क्रांतिकारी भूमि से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी कर्मचारियों ने एलान कर दिया है कि 2027 तक सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा…