ट्रक और डंपर की भिड़ंत, वाहनों में लगी भीषण आग, 1 चालक की मौत, दर्दनाक मंजर कैमरे में कैद

0
Screenshot 2025-02-15 201102

देहरादून के विकासनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक वाहन चालक आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब चार बजे विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास मटक माजरी में हुआ। ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश से देहरादून की ओर जा रहे ट्रक में कंक्रीट की ब्रिक्स लदी हुई थीं, और उसमें चालक अकेला था। वहीं, सामने से आ रहे डंपर में सवार लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले में एसपी देहात रेनू लोहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई है। साथ ही, मौके पर किए गए डाइवर्जन को सही नहीं माना जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *